Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंस्पेक्टर की हत्या करने वाले आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jammu and Kashmir

सुरेश एस डुग्गर

, बुधवार, 23 जून 2021 (18:13 IST)
जम्‍मू। सुरक्षाबलों ने शोपियां में 1 आतंकी को मार गिराया है। अन्‍य के साथ मुठभेड़ जारी है। देर रात को भी आतंकियों ने एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। शोपियां जिला के शिरमल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षाबल संयुक्त रूप से मोर्चे पर हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी इस संबंध में ट्वीट करते हुए बताया कि सुरक्षाबल और पुलिस दोनों अपने काम को अंजाम देने में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है जबकि अभी तक इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि गत मंगलवार को पारिमपोरा पुलिस स्टेशन में तैनात सीआइडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार नौगाम स्थित कनीपोरा मस्जिद के बाहर नमाज अदा कर लौट रहे थे तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया। इस हमले के उपरांत आतंकी भाग गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायल इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार को उठाया और मौजूद पुलिस की मदद से उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ 1 रुपए में मिलेंगे Lava के ईयरबड, जानिए कैसे