Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुरक्षा बलों ने शोपियां में 2 आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन ऑलआउट में अब तक 101 को मार गिराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुरक्षा बलों ने शोपियां में 2 आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन ऑलआउट में अब तक 101 को मार गिराया

सुरेश डुग्गर

, सोमवार, 3 जून 2019 (08:21 IST)
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मूलु चित्रग्राम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने घाटी में इस वर्ष ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अब तक 101 आतंकियों को मार गिराया है। सेना के अधिकारियों के अनुसार मार्च से अब तक 50 युवा विभिन्न आतंकी संगठनों में शामिल हो चुके हैं।
 
खबरों के मुताबिक आतंकवादियों ने इलाके से गुजरने के बाद मुलू चित्रग्राम में सेना की 44 आरआर के गश्ती दल पर गोलीबारी की थी। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की तो इसमें 2 आतंकवादी मारे गए।
 
सूत्रों ने बताया कि टवेरा वाहन में यात्रा कर रहे उग्रवादियों को सेना ने मोलु चित्रग्राम के पास रोका और संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया। मौके से 2 शव बरामद गए। सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और समूह संबद्धता का पता लगाया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर बोलीं मेनका गांधी- अच्छा तो हम चलते हैं