Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लखनऊ में आतंकी के मरने पर संशय, मुठभेड़ जारी

हमें फॉलो करें लखनऊ में आतंकी के मरने पर संशय, मुठभेड़ जारी
, बुधवार, 8 मार्च 2017 (01:32 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में राज्य पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) से मंगलवार को  करीब साढ़े 3 बजे शुरु हुई मुठभेड़ में आतंकी के मरने पर संशय बरकरार रहने के साथ ही देर रात तक (1.30) मुठभेड़ जारी है। 

राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि आतंकियों से मुठभेड़ अभी जारी है। उन्होंने हाजी कालोनी के एक मकान में दो आतंकियों के छिपे होने की बात कही है। हालांकि इससे पहले कहा गया था कि मकान में सैफुल नाम का एक आतंकी छिपा हुआ था और उसे मार गिराया गया है लेकिन, बाद में कहा गया कि आतंकवादियों की संख्या दो है और उनसे मुठभेड़ चल रही है। 
 
हालांकि, चौधरी ने यह भी बताया कि कमरे में खून फैला हुआ है और दो रिवाल्वर और कुछ विस्फोटक भी देखे गए हैं। इससे लगता है कि मुठभेड़ में आतंकी घायल हुए हैं। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि आतंकी मार दिए गए हैं। मकान के पीछे की दीवाल तोड़ी जा रही है इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर रखा है। 
webdunia
इन आतंकियों का सम्बंध मध्यप्रदेश में आज हुए एक सवारी गाड़ी  में विस्फोट से जोड़कर देखा जा रहा है। विस्फोट में नौ लोगों के घायल होने की सूचना है। मुठभेड़ की वजह से आस पास के इलाकों में दहशत है। लोगों से घर के अन्दर रहने की हिदायत दी गई है। मुठभेड़ में राज्य पुलिस के कमांडों भी हिस्सा ले रहे हैं।
       
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद से फोन पर बात भी की और राज्य सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मुठभेड़ के मद्देनजर अयोध्या, काशी और मथुरा समेत पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर कडी नजर रखी जा रही थी। 
समूचे प्रदेश में सुरक्षा बल पैनी निगाह रखे है। हाइवे पर चेकिंग तेज कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वाराणसी और गाजीपुर समेत सात जिलों में वोट डाले जाएंगे। इन जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल के आस पास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
        
दूसरी ओर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने ठाकुरगंज क्षेत्र में आतंकी मुठभेड़ के बाद दुबग्गा के चौकी प्रभारी रामाशीष उपाध्याय को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। चौकी प्रभारी पर आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाले किराएदारों का उसने सत्यापन नहीं कराया। आतंकी सैफुल काफी समय से छुपकर किराए के मकान में रह रहा था
    
चौधरी ने कहा कि एक आतंकी का नाम सैफुल बताया जा रहा है जबकि दूसरे की पहचान नहीं हुई। आतंकियों को जिन्दा पकडने की कोशिश की जा रही है लेकिन, आतंकी पुलिस पर रुक-रुककर फायरिंग कर रहे हैं। आतंकियों को जिन्दा पकड़ने के लिए मिर्ची बम और आंसू गैस के गोले भी दागे गए।
     
आतंकियों के बारे में मध्यप्रदेश पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक घेराबंदी की गई थी। आतंकी एक मकान में छिपे हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अंधेरा होने के दौरान नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं।
 
आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों के तार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुडे हो सकते हैं। इस बीच, कानपुर से दो और इटावा से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है । एटीएस उनसे पूछताछ कर रही है। कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने बताया कि चमनगंज इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खुर्शीद को ऑनलाइन कुत्ते खरीदना पड़ा भारी