Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बफर स्टॉक के लिए सरकार ने खरीदा 71 हजार टन प्याज, क्‍या खुदरा कीमतों में आएगी कमी

हमें फॉलो करें Onion

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 22 जून 2024 (17:22 IST)
The government bought 71000 tonnes of onion for buffer stock : सरकार ने इस वर्ष अब तक सुरक्षित भंडार (Buffer Stock) के लिए लगभग 71000 टन प्याज खरीदा है। यह मूल्य स्थिरीकरण के लिए 5 लाख टन खरीद के कुल लक्ष्य में शामिल है। सरकार को उम्मीद है कि देश के अधिकांश भागों में मानसून की प्रगति के साथ खुदरा कीमतों में कमी आएगी।
उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को देशभर में औसत प्याज खुदरा मूल्य 38.67 रुपए प्रति किलोग्राम था, जबकि मॉडल मूल्य 40 रुपए प्रति किलोग्राम था। उपभोक्ता मामलों के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 20 जून तक केंद्र ने 70,987 टन प्याज खरीदा है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 74,071 टन प्याज खरीदा गया था।
 
अधिकारी ने कहा, इस वर्ष मूल्य स्थिरीकरण बफर के लिए प्याज खरीद की गति पिछले वर्ष के बराबर है। हालांकि रबी उत्पादन में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि सरकार मूल्य स्थिरीकरण के लिए पांच लाख टन की खरीद का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्याज की कीमतों में स्थिरता बनाए रखने के लिए सरकार बफर स्टॉक से प्याज को रोकने या जारी करने का विकल्प अपनाएगी। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्याज की कीमतों में वृद्धि प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में कम बारिश के कारण उपज में लगभग 20 प्रतिशत की कमी के कारण हुई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NEET मामले में बड़ा खुलासा, झारखंड से लीक हुआ था पेपर, 6 लोग हिरासत में