Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी के बाल सोने की कैंची से काटने के लिए कर डाली चोरी, 18.5 किलो सोना बरामद

हमें फॉलो करें पीएम मोदी के बाल सोने की कैंची से काटने के लिए कर डाली चोरी, 18.5 किलो सोना बरामद
, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (17:45 IST)
चोरी करने की कई वजह होती है, लेकिन हाल ही में एक चोर ने चोरी की जो वजह बताई उसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, दिल्ली की ज्वेलरी शॉप से 20 करोड़ की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से पकड़ा हैं। पुलिस ने भिलाई के स्मृति नगर में छापा मारकर एक घर से 18.5 किलो सोने की ज्वेलरी जब्त की। इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। मामले में दो आरोपी लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी की कटिंग के लिए की चोरी : इस पूरे मामले में जो सबसे दिलचस्‍प बात वो चोर ने बताई। आरोपी लोकेश ने बताया कि वो एक सलून में काम करता था। उसका सपना है कि वो सोने की कैंची, सोने की कंघी और सोने के उस्तरे से पीएम नरेंद्र मोदी के बाल काटे। यही वजह थी कि उसने चोरी को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, लोकेश दिल्ली में चोरी के बाद प्लास्टिक सर्जरी करवाकर पहचान भी बदलने वाला था। लेकिन इसके पहले वो पुलिस के हत्‍थे चढ गया।

ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में : बिलासपुर एसपी संतोष सिंह के मुताबिक एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट और सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की पुलिस शहर में चोरी की कई घटनाओं की जांच कर रही थी। पुलिस को कवर्धा में आरोपियों के होने का पता चला था। इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने बुधवार 27 सितंबर को वहां छापा मारा और एक आरोपी शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया। शिवा के पास से 23 लाख के जेवर भी मिले। हालांकि वहां से लोकेश श्रीवास भागने में कामयाब हो गया।

इसके बाद पुलिस ने लोकेश को दुर्ग के स्मृति नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। लोकेश के पास ही 18.5 किलो सोने की ज्वेलरी और 12.5 लाख कैश मिला। लोकेश श्रीवास ने बताया कि वह बिलासपुर में चोरी की 7 घटनाओं में शामिल था। मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस भी छत्तीसगढ़ पहुंची है। आरोपियों को दिल्ली लाया जाएगा।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

One nation one election: 2029 में साथ-साथ हो सकते हैं लोकसभा और विधानसभा चुनाव