Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये है 10 रुपए में गंगा की डुबकी स्पेशल ऑफर... डुबकी हमारी, पुण्य आपका, क्‍या बोले आनंद महिंद्रा

हमें फॉलो करें Ganga dip

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 17 जनवरी 2024 (18:51 IST)
एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्‍स गंगा नदी के बीच में बैठा है। वो चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा है कि 10 रुपए में अपने नाम की रसीद कटवाओं, मैं गंगा में तुम्हारे नाम की डुबकी लगाऊंगा।
इस सर्दी के मौसम में, 10 रुपए में… मैं आपके नाम की डुबकी लगाऊंगा, आप बस आइए और अपने नाम का रसीद कटवाइए।
दरअसल, इस वीडियो को बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा- ‘इसमें कोई शक नहीं कि भारत दुनिया की आउटसोर्सिंग डेस्टिनेशन है…

आनंद महिंद्रा ने किया शेयर : इस वीडियो को कई लोग देख और रीट्वीट कर चुके हैं। बता दें कि भारत के बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वे हर पोस्‍ट को बडी ध्‍यान से देखते हैं। उन्‍हें जरा भी लगता है कि पोस्‍ट मजेदार है तो वे तुरंत उसे शेयर कर डालते हैं। वे आए दिन सोशल मीडिया के जरिए रोचक वीडियो, फोटो और पोस्ट्स को शेयर करते रहते हैं।

हाल ही में उन्होंने अपने X हैंडल पर यही वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति गंगा नदी के बीच में बैरिकेड के ऊपर बैठकर लोगों को डुबकी डील का ऑफर दे रहा है।

क्‍या कह रहे यूजर्स : वहीं, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ’10 रुपए में दूसरे के नाम की डुबकी… डुबकी हमारी… पुण्य आपके।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘वाह व्यापार करने का नया तरीका, बढ़िया आइडिया। इसे सफलता अवश्य मिलेगी।’ एक और यूजर ने कमेंट किया ‘ये व्यक्ति कुछ दिनों में कहेगा आपके नाम का खाना हम खाएंगे।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- व्यक्ति की सेल पिच काफी बेहतरीन है, क्योंकि काफी हद तक वह सपने और रिवार्ड बेच रहा है।

गंगा स्नान कब है : बता दें कि, शास्त्रों में मकर संक्रांति के बाद पौष पूर्णिमा को गंगा स्नान का बहुत बड़ा महत्व है, इसे महास्नान भी कहते हैं। इस साल कुल 6 महास्नान हैं, जिनमें से एक 25 जनवरी को है।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल को नहीं मिला प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 22 जनवरी के बाद सपरिवार जाएंगे अयोध्या