Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विदेश जाना चाहते हैं? ये दस्तावेज हैं तो 28 दिन बाद ही लग जाएगी कोविशील्ड Vaccine

हमें फॉलो करें विदेश जाना चाहते हैं? ये दस्तावेज हैं तो 28 दिन बाद ही लग जाएगी कोविशील्ड Vaccine
, शुक्रवार, 11 जून 2021 (18:06 IST)
इंदौर। यूं तो ‍कोरोनावायरस (Coronavirus) की कोविशील्ड वैक्सीन (Vaccine) के दूसरे डोज की अवधि बढ़ाकर 84 दिन कर दी गई है, लेकिन यदि आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो वांछित दस्तावेज प्रस्तुत कर कोविशील्ड का दूसरा डोज 28 दिन बाद ही लगवा सकते हैं। 
 
इंदौर कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। साथ ही इंदौर जिले के लिए नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी को सक्षम अधिकारी घोषित किया है। आदेश के मुताबिक विद्यार्थी, खिलाड़ी, रोजगार हेतु विदेश जाने वाले लोग आवश्यक दस्तावेजों के साथ सक्षम अधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। चिह्नित टीकाकण केन्द्रों पर ऐसे व्यक्तियों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाए जाएगी। 
 
आवश्यक दस्तावेजों की सूची : 
  • पहला डोज लगने का सर्टिफिकेट, जिससे यह सिद्ध हो सके कि पहले डोज को 28 दिन हो चुके हैं।
  • शैक्षणिक उद्देश्य आदि के लिए प्रवेश आदि से संबंधी दस्तावेज।
  • विद्यार्थी अगर विदेशी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत है तथा अध्ययन को सतत जारी रखने हेतु वापस विदेश यात्रा करना चाह रहा है तो उस संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। 
  • रोजगार संबंधी आवश्यक दस्तावेज।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना हुआ महंगा, चांदी में भी 1148 रुपए का उछाल