भाजपा से मुकाबले का जिनमें साहस नहीं, वे कांग्रेस छोड़ सकते हैं
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि जिन लोगों में भाजपा का मुकाबला करने का साहस नहीं है, तो ऐसे लोग पार्टी छोड़ सकते हैं। हमें कांग्रेस में भरोसा रखने वाले लोगों की ही जरूरत है।
राहुल गांधी ने कहा कि यदि हम अपने कार्यकर्ताओं का सदुपयोग करें तो हम राजस्थान में कांग्रेस की भारी जीत सुनिश्चित कर सकेंगे। हमने यहां देखा है कि सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि आम जनता भी कांग्रेस को बहुत प्यार करती है। आलोचकों को लगा था कि राजस्थान में गुटबाजी के कारण भारत जोड़ो यात्रा विफल हो जाएगी, लेकिन यहां इसे एक बड़ी सफलता मिली है।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस गांधी की राह पर चलती है। यह एक विचारधारा वाली पार्टी है। बड़ी पार्टी में थोड़े विवाद तो होते ही रहते हैं, लेकिन अनुशासन टूटता है तो हम कार्रवाई भी करते हैं। थोड़ी बयानबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारे यात्रा से लोगों के बीच अच्छा संदेश गया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने से सच्चाई अच्छे से सुनाई देती है।
कांग्रेस की भाजपा को हराएगी : राहुल ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस ही भाजपा को हराएगी। आरएसएस और भाजपा का काम सिर्फ कांग्रेस को बदनाम करना है। उन्होंने कहा कि पहले के नेता जनता के बीच जाकर राजनीति करते थे, लेकिन आज जनता और नेताओं के बीच दूरी बढ़ गई है। ये दूरी थोड़ी मुझमें भी है। दरअसल, आज के नेता अहंकारी हो गए हैं।
चीन कर रहा है युद्ध की तैयारी : तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हाल ही में हुए विवाद को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि सरकार चीन के खतरे को छिपाने की कोशिश कर रही है, चीन सिर्फ घुसपैठ की नहीं, बल्कि युद्ध की तैयारी कर रहा है। चीन हमारे सैनिकों को पीट रहा है। हमें सावधान रहना चाहिए।
ये व्यक्ति क्यों घूम रहा है? : एक पत्रकार के हवाले से राहुल गांधी ने कहा कि जब वोट नहीं चाहिए तो ये व्यक्ति क्यों घूम रहा है? जवाब में राहुल ने कहा कि ये व्यक्ति इसलिए घूम रहा है, क्योंकि BJP ने देश में डर और नफरत फैला दिया है। ये व्यक्ति उस डर और नफरत को मिटाने के लिए घूम रहा है। नफरत से लड़ने का इतिहास है हमारा, मैं न पहला हूं, न अंतिम होऊंगा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala