नई दिल्ली। बुधवार सुबह दिल्ली से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई, जहां ट्रैफिक जाम खुलवाने आए ट्रैफिक इंस्पेक्टर को युवक और 2 युवतियों ने सबके सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
पुलिस के अनुसार ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दिल्ली के देवली मोड़ पर एक स्कूटी को रोका, जिसपर 3 लोग सवार थे। स्कूटी रोकने को लेकर स्कूटी पर सवार लड़की बहस करने लगी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी और लड़की के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथा-पाई पर उतर आई। लड़की ने टीआई को थप्पड़ मार दिया, यहां तक की उसकी वर्दी भी फाड़ दी। बहस बढ़ती देख अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी दौड़ते हुए आए और बीच-बचाव करने लगे।
देखते ही देखते घटनास्थल लोगों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो इस समय खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।