Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, कंट्रोल रूम में आया कॉल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें yogi adityanath

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 4 मार्च 2024 (11:13 IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में सीयूजी नंबर पर धमकी का ये कॉल आया है। कॉल पर अज्ञात युवक ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी।

इसके बाद लखनऊ कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक शिकायतकर्ता हेड कांसटेबल उधम सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल आया था। जिसमें अज्ञात युवक ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा।

पुलिस कंट्रोल रूम पर इस तरह कॉल कर धमकी देने वाले की तेजी से तलाश की जा रही है। धमकी के बाद से सीएम योगी की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इधर, पुलिस आरोपी का नंबर ट्रेस कर तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RGPV के कुलपति समेत 5 पर FIR, यूनिवर्सिटी की करोड़ों की रकम निजी खातों में डालने का आरोप