3 hybrid terrorists arrested in Jammu and Kashmir : श्रीनगर शहर के बेमिना इलाके में पिछले सप्ताह एक पुलिसकर्मी पर हुए हमले में शामिल 3 'हाइब्रिड' आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 'हाइब्रिड' आतंकवादी वे होते हैं जो हमले करते हैं और फिर वापस नियमित जीवन जीने लगते हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 'हाइब्रिड' आतंकवादी वे होते हैं जो हमले करते हैं और फिर वापस नियमित जीवन जीने लगते हैं।
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल मोहम्मद हाफिज चक पर नौ दिसंबर को उस समय हमला हुआ था, जब वह अपनी ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे।
डीजीपी ने बताया कि हमले की साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अर्जुमंद उर्फ हमजा बुरहान ने रची थी जो एक स्थानीय आतंकवादी दानिश अहमद मल्ला के संपर्क में आया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour