Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तंबाकू ने मौत के सिवा कुछ नहीं दिया : हर्षवर्धन

हमें फॉलो करें तंबाकू ने मौत के सिवा कुछ नहीं दिया : हर्षवर्धन
बेंगलुरु , रविवार, 5 अप्रैल 2015 (20:35 IST)
बेंगलुरु। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने आज कहा कि तंबाकू ने मौत के सिवा कुछ नहीं दिया है। तंबाकू उत्पादों पर चित्रात्मक चेतावनी बढ़ाने के मुद्दे से जुड़े विवाद पर संवाददताओं के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘एक ईएनटी सर्जन होने के नाते मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि तंबाकू मौत की सिवा कुछ नहीं देता।’ 
 
धूम्रपान का कोई असर नहीं होने के बारे में एक संसदीय समिति के भाजपा सदस्यों द्वारा पैदा किए गए विवाद के मद्देनजर उनसे यह पूछा गया था।
 
हषर्वर्धन उस वक्त स्वास्थ्य मंत्री थे जब मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद के पैक पर 85 फीसदी स्थान इसके सेवन से स्वास्थ्य के खतरों की चेतावनी से जुड़े चित्र एवं शब्दों के लिए अनिवार्य किया था।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या हितों का टकराव रखने वाले सदस्यों को समिति में बने रहना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्वभाविक है, हितों का टकराव रखने वाले किसी व्यक्ति को क्यों एक ऐसे विषय पर टिप्पणी करनी चाहिए जो हितों के टकराव के बारे में सवाल खड़े करते हों।’ उन्होंने यहां वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद, नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर यह कहा।
 
सरकार ने कल कहा था कि वह इस मुद्दे पर एक ‘नपा तुला और जिम्मेदार’ फैसला लेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्पष्ट कर दिया कि इस विषय में सरकार का फैसला किसी व्यक्तिगत विचारों पर आधारित नहीं होगा। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi