Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दो लाख सरकारी स्कूलों में नहीं हैं शौचालय

Advertiesment
हमें फॉलो करें सरकारी स्‍कूल
नई दिल्ली , सोमवार, 16 मार्च 2015 (18:48 IST)
नई दिल्ली। देश में 2 लाख से अधिक सरकारी स्कूलों में शौचालय की सुविधा नहीं है। मानव  संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने सोमवार को राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में यह  जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों में कुल 11 लाख 19 हजार 691 सरकारी स्कूल हैं जिनमें से 2.03 लाख स्कूलों में शौचालय की सुविधा नहीं है।
 
एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-11 में प्राथमिक स्तर पर स्कूल छोड़ने वाले छात्रों का प्रतिशत 6.5 तथा अपर प्राइमरी में 6.56 रहा। इसी तरह 2011-12 में यह क्रमश: 5.62 तथा 2.65 रहा जबकि 2012-13 में यह क्रमश: 4.67 तथा 3.13 रहा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi