Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टमाटर की कीमतों ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, दाम पहुंचे 80-85 रुपए किलो

हमें फॉलो करें टमाटर की कीमतों ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, दाम पहुंचे 80-85 रुपए किलो
, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (22:18 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टमाटर का खुदरा दाम 80 से 85 रुपए प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया है। निजी व्यापारियों के अनुसार, उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति कम रहने की वजह से टमाटर महंगा हो रहा है। टमाटर के दाम जून से मजबूत बने हुए हैं।

पिछले कुछ सप्ताह के दौरान टमाटर के दाम किस्म के हिसाब से 50 से 60 रुपए किलो पर चल रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि उत्पादक क्षेत्रों से नई फसल की आवक कम रहने की वजह से इस सप्ताह टमाटर के दाम और चढ़ गए हैं।

शनिवार को दिल्ली में गुणवत्ता और विभिन्न इलाकों के हिसाब से टमाटर 80 से 85 रुपए किलो बिक रहा था। हालांकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर का खुदरा दाम 60 रुपए किलो है। मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर टमाटर 78 रुपए किलो बिक रहा है। ई-कॉमर्स कंपनी ग्रोफर्स टमाटर 74 से 75 रुपए किलो और बिग बास्केट 60 रुपए किलो बेच रही है।

एशिया की सबसे बड़ी थोक फल एवं सब्जी मंडी आजादपुर में टमाटर का दाम 40 से 60 रुपए किलो चल रहा है।आजादपुर मंडी के पीपीए टोमैटो एसोसिशन के अशोक कौशिक ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति की खबरों से टमाटर के दाम चढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन के चरण में किसानों को टमाटर एक-दो रुपए किलो के भाव पर बेचना पड़ा था।
कौशिक ने कहा कि फसल को हुए नुकसान तथा बारिश की वजह से अड़चनों से नई फसल की आवक प्रभावित हुई है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में इस बार टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में टमाटर का सालाना उत्पादन 1.97 करोड़ टन और खपत 1.51 करोड़ टन की है।(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौत के फैन ने किए थे उद्धव ठाकरे और शरद पवार को धमकीभरे कॉल, ATS का खुलासा