5 top commanders of Lashkar and Jaish killed: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 7 अप्रैल को पीओके और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस कार्रवाई लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के 5 टॉप कमांडर मारे गए। इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर के आतंकवादी भाई रऊफ के मरने की खबर तो पहले ही आ चुकी है।
5 टॉप आतंकी कमांडर : फिलहाल जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक भारत के ऑपरेशन में लश्कर और जैश के 5 टॉप आतंकवादी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि भारत के हमले में लश्कर का टॉप कमांडर मुदस्सर कादियान उर्फ अबू जंदाल मारा गया, वहीं जैश का टॉप कमांडर खालिद उर्फ अबू अक्सा भी मारा गया। इनके अलावा जैश का हाफिज मोहम्मद जमील, मसूद अजहर का बहनोई और टॉप आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ अजहर और मोहम्मद हसन भी मारा गया। इन सभी टॉप आतंकवादी कमांडरों का संबंध जैश और लश्कर से है।
ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया
विमान अपहरण कांड का मास्टर माइंड था रऊफ : मसूद अजहर का भाई और लश्कर का टॉप कमांडर रऊफ भी इस हमले में मारा गया था। रऊफ भारत की मोस्ट वांटेड आंतकियों की लिस्ट में 19वें नंबर पर था। वह कंधार प्लेन विमान अपहरणकांड का मास्टरमाइंड था। इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के कुल 10 लोग मारे गए थे। मसूद ने मीडिया के सामने आकर अपने परिजनों की मौत की पुष्टि की थी। इतना ही उसने यह भी कहा था कि मैं भी मर जाता तो अच्छा था।
इन 5 आतंकी कमांडरों के बारे में विस्तृत जानकारी...
-
मुदस्सर कादियान खास उर्फ मुदस्सर उर्फ अबू जंदाल लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था। उसके जनाजे की नमाज़ एक सरकारी स्कूल में हुई। इसमें कुख्यात आतंकवादी हाफिज अब्दुल रऊफ, पाक सेना का लेफ्टिनेंट जनरल पंजाब पुलिस के आईजी ने भी भाग लिया।
-
हाफ़िज़ मोहम्मद जमील। जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध। वह मौलाना मसूद अज़हर का सबसे बड़ा साला है।
-
मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ घोसी साहब। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। वह मौलाना मसूद अजहर का साला है। वह IC-814 अपहरण मामले में वांछित था।
-
खालिद उर्फ अबू अक्शा। लश्कर-ए-तैयबा से संबंध। वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल था और अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था। उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में किया गया और इसमें पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए।
-
मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)। वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था। उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई थी।