Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कॉलड्राप पर कंपनियों को नोटिस जारी करेगा ट्राई

हमें फॉलो करें कॉलड्राप पर कंपनियों को नोटिस जारी करेगा ट्राई
नई दिल्ली , मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (08:59 IST)
नई दिल्ली। इंटरकनेक्शन को लेकर जारी विवाद के बीच दूरसंचार नियामक ट्राई ने सोमवार को कहा कि वह बातचीत के दौरान कॉल कटने यानी कॉलड्राप को लेकर टेलीफोन कंपनियों को नोटिस जारी करेगा। ट्राई का कहना है कि कॉलड्राप का स्तर तय स्तर से बहुत अधिक है।
 
उल्लेखनीय है कि इंटरकनेक्शन के मुद्दे पर मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो व मौजूदा कंपनियों में खींचतान चल रही है। जियो का आरोप है कि मौजूदा कंपनियां उसे पर्याप्त प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) उपलब्ध नहीं करा रहीं।
 
ट्राई के अध्यक्ष आर एस शर्मा ने कहा कि नियामक ने आंकड़ों की समीक्षा की है और वह कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। शर्मा ने कहा, 'हमने डेटा की समीक्षा की है। इससे दिखता है कि सेवाओं की गुणवत्ता संबंधी नियमों के हिसाब से कॉलड्राप तय स्तर से बहुत बहुत ज्यादा है। प्रथम दृष्टया यह एक तरह से नियमों का अनुपालन नहीं करने का मामला बनता है।' 
 
जियो का दावा है कि परिचालन शुरू करने के कुछ ही दिन में उसके ग्राहकों की 75-80 प्रतिशत कॉल नहीं लग पा रही हैं। कंपनी का कहना है कि दस दिन में ही एयरटेल, वोडाफोन इंडिया व आइडिया सेल्यूलर के नेटवर्क पर उसकी 52 करोड़ कॉल विफल रही हैं। यानी उसके ग्राहक इन कंपनियों के नेटवर्क पर कॉल नहीं कर पा रहे।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन ने सुरक्षा के लिए लगाया रोबोट