Train Accident : पश्चिम बंगाल के बांकुरा में ओंडा रेलवे स्टेशन के करीब रविवार सुबह 2 मालगाड़ियों की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों मालगाड़ियों के इंजन समेत 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।
बताया जा रहा है कि हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे उस समय हुआ जब एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है, इसमें रेलवे ट्रैक और मालगाड़ियों को हुए भारी नुकसान को देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के चालक ने संभवत: सिग्नल की अनदेखी की। इससे ट्रेन लूप लाइन पर चली गई और वहां खड़ी एक अन्य मालगाड़ी से टकरा गई।
इस दुर्घटना से रेलवे के एडीआरए डिवीजन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई। खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा रेल लाइन को बंद कर दिया गया है। मरम्मत का काम करने के बाद इस मार्ग पर सुबह साढ़े आठ बजे सेवाएं बहाल हो पाईं।