उत्तरप्रदेश के रायबरेली में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के 6 कोच बुधवार सुबह हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर पटरी से उतर गए। लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस मालदा से नई दिल्ली तक चलती है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से मृतकों के परिजनों 2 लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को 50,000 रुपए की मदद देने का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने डीएम, एसपी, स्वास्थ्य प्राधिकरणों और एनडीआरएफ को सभी संभावित राहत और बचाव प्रदान करने का निर्देश दिया है। हादसे के बाद मदद के लिए प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं, जो इस तरह से हैं-
आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- बीएसएनएल- 05412-254145, रेलवे- 027-73677, पटना स्टेशन पर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर- बीएसएनएल- 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, रेलवे फोन नंबर- 025-83288।