Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेन बम धमाका : तीनों आरोपी 23 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजे गए

हमें फॉलो करें ट्रेन बम धमाका : तीनों आरोपी 23 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजे गए
, बुधवार, 8 मार्च 2017 (22:22 IST)
भोपाल। पुलिस ने मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में कल धमाका करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए उत्तर प्रदेश के तीन युवकों को आज स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों आरोपियों को 23 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस धमाके में दस रेल यात्री घायल हो गए थे।
अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे) गिरीश दीक्षित ने कानपुर के रहने वाले आरोपी मोहम्मद दानिश (27), मोहम्मद आतीफ मुज्जफर (22) तथा कन्नौज के निवासी आरोपी सैय्यद मीर हुसैन (19) को पूछताछ के लिए 23 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में विस्फोट करने के आरोप में पुलिस ने तीनों आरोपियों को होशंगाबाद जिले के पिपरिया से कल गिरफ्तार किया था।
 
एटीएस ने अदालत में तर्क दिया कि आरोपियों से उनके कृत्य के संबंध में साक्ष्य एकत्रित करने और आईएसआईएस संगठन से उनके संबंधों और आतंकी नेटवर्क की पूछताछ करना है। एटीएस ने अदालत में कहा कि इसके साथ ही आरोपियों के पुराने अपराधों की जांच के लिए उन्हें कानपुर और कन्नौज भी ले जाना होगा।
 
एटीएस ने आरोपियों का 23 मार्च तक पुलिस रिमांड मांगा था जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। मालूम हो कि कल सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में जबड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुए एक धमाके में दस रेल यात्री घायल हो गए थे। इनमें से तीन यात्री गंभीर तौर पर घायल हुए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एसबीआई ने जुर्माने को उचित ठहराया