Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#जीएसटीकादर्द : नौ तारीख को थम जाएगा देश, जब होगा चक्काजाम

हमें फॉलो करें #जीएसटीकादर्द : नौ तारीख को थम जाएगा देश, जब होगा चक्काजाम
, बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (18:38 IST)
दिल्ली। निजी बस-ट्रक मालिकों के संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का सरलीकरण, डीजल के दामों में समानता और भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग को लेकर अगले सप्ताह नौ और दस अक्टूबर को देशव्यापी चक्काजाम की घोषणा की है। 
 
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष एसके मित्तल और प्रमुख कुलभूषणसिंह अटवाल तथा ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बुधवार को कहा कि ट्रांसपोर्ट संगठन पिछले तीन महीने से सरकार के विभिन्न विभागों के संपर्क में हैं और अपने समस्याओं के समाधान की मांग रख रहे हैं, लेकिन सरकार के पास मौजूदा जीएसटी प्रणाली में इनका कोई हल नहीं है। 
 
मित्तल ने कहा कि नौकरशाही के रवैये से थककर ट्रांसपोर्ट संगठनों ने अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को देशभर में चक्काजाम करने का फैसला किया है। इस दिन सभी वाणिज्यिक वाहन नहीं चलेगें और ट्रांसपोर्ट केंद्रों पर कोई कामकाज नहीं होगा।
 
उन्होंने कहा कि त्योहारी मौसम को देखते हुए संगठन ने केवल दो दिन की सांकेतिक हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। अगर सरकार ने ट्रांसपोर्ट संगठनों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया तो दिवाली के बाद सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। 
 
उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को कर का भुगतान करने में कोई परेशानी नहीं है। सरकार ने खुद माना है कि 95 प्रतिशत कारोबारी कर भुगतान करते हैं। लेकिन सरकार को कर भुगतान की प्रणाली आसान बनानी चाहिए और कोई ऐसा तरीका अपनाना चाहिए, जिससे सभी लोग बिना किसी अड़चन के करों का भुगतान कर सकें। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंखों में आंसू लिए अदालत में बोली राम रहीम की 'लाड़ली' हनीप्रीत...