Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

West Bengal Assembly Election 2021 : तृणमूल में घमासान, टिकट कटने से कई नाराज, कोई रोया तो किसी ने रास्ते जाम किए

हमें फॉलो करें West Bengal Assembly Election 2021 :  तृणमूल में घमासान, टिकट कटने से कई नाराज, कोई रोया तो किसी ने रास्ते जाम किए
, शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (22:22 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं मिलने पर तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने 
नाराजगी जाहिर की और इसे लेकर कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
 
सतगछिया से 4 बार की विधायक सोनाली गुहा को जब यह पता चला कि उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया 
है तो वह रोने लगीं। किसी समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी सहयोगी रही गुहा ने कहा कि ईश्वर 
ममता-दीदी को अच्छी समझ और सम्मति दें, मैं शुरू से उनके साथ हूं।
ALSO READ: फ्रीडम हाउस रिपोर्ट में भारत की रेटिंग 'आंशिक स्वतंत्र' किए जाने को सरकार ने भ्रामक और गलत बताया
दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में अच्छी पकड़ रखने वाले तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम 
ने कहा कि जो लोग पार्टी से प्यार करते हैं, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग 
इस्लाम के कुछ समर्थकों ने विरोध में क्षेत्र में सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और टायर जलाए। उत्तरी 24 परगना में अमदांगा के मौजूदा तृणमूल कांग्रेस विधायक रफीकुर रहमान के समर्थकों ने उनका नाम उम्मीदवारों की सूची में नहीं होने पर इलाके में राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
 
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी विधानसभा चुनावों के सिलसिले में 291 सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के 
उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी की। टिकटों के बंटवारे में युवाओं, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पिछड़े 
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने टिकट वितरण में पुराने कई विधायकों के टिकट काट दिए हैं। यही वजह है कि लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रीडम हाउस रिपोर्ट में भारत की रेटिंग 'आंशिक स्वतंत्र' किए जाने को सरकार ने भ्रामक और गलत बताया