Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुझे जेल में डाल दो, मैं 'आपसे' नहीं डरता : उद्धव ठाकरे

हमें फॉलो करें मुझे जेल में डाल दो, मैं 'आपसे' नहीं डरता : उद्धव ठाकरे
, शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (23:38 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके रिश्तेदार पर कार्रवाई किए जाने के कई दिन बाद शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कहा कि अगर भाजपा सत्ता चाहती है तो वह जेल जाने को तैयार हैं लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए।

विधान मंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन ठाकरे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी में आपातकाल की घोषणा करने का साहस था लेकिन भाजपा ने अघोषित आपातकाल लगाया है।

ठाकरे ने शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से कहा कि वह पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस सरकार के दौरान मेट्रो रेल परियोजना के लागत प्रस्ताव में 10,269 करोड़ की वृद्धि की जांच कराएं। उन्होंने शिवसेना नियंत्रित बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में भ्रष्टाचार के आरोपों का भी खंडन किया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस सप्ताह धन शोधन के एक मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर माधव पाटनकर की एक कंपनी की 6.45 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की थी।

ठाकरे ने सदन में कहा, मैं आपको (भाजपा) को सभी के सामने कह रहा हूं। आपको सत्ता चाहिए, सही है न? पेन ड्राइव एकत्र (भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा कथित सबूत पेन ड्राइव में जमा करने की ओर इशारा करते हुए) करने मत जाएं। इसकी बिक्री बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा, जो चीज आप अभी कर रहे हैं, मेरे परिवार के सदस्यों की मानहानि करना, उनकी संपत्ति जब्त करना, ऐसी कार्रवाई से मैं नहीं डरता। उन्होंने कहा, मैं आपके परिवार के सदस्यों की मानहानि नहीं करूंगा, मैं आपके साथ आऊंगा। जेल में डाल दें मुझे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छात्र राजनीति से उठकर UP के मंत्री बने दयाशंकर सिंह