Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उद्धव ठाकरे ने बताया, NDA के 3 मजबूत दल कौन से है?

हमें फॉलो करें Uddhav Thackeray
, बुधवार, 26 जुलाई 2023 (12:51 IST)
Uddav Thackeray on NDA : शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि केवल प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग (Income Tax department) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ही राजग के तीन मजबूत दल हैं।
 
ठाकरे ने राज्यसभा सदस्य एवं शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत से साक्षात्कार के दौरान मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर राज्य का दौरा तक करने के लिए तैयार नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि राजग में 36 दल हैं। केवल ईडी, सीबीआई और आयकर राजग की तीन मजबूत पार्टी हैं। अन्य दल कहां हैं? कुछ दलों का तो एक भी सांसद नहीं है।
 
ठाकरे ने दावा किया कि जब चुनाव नजदीक आते हैं, तो सरकार भाजपा के लिए राजग सरकार होती है, लेकिन चुनाव के बाद यह मोदी सरकार बन जाती है।
 
गौरतलब है कि राजग के 38 घटक दलों के नेताओं ने पिछले सप्ताह दिल्ली में मुलाकात की थी। उसी दिन शिवसेना (यूबीटी) समेत विपक्ष के 26 दलों ने बेंगलुरु में बैठक की थी। इसमें उन्होंने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) रखने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था।
 
विपक्षी दल सत्तारूढ़ भाजपा पर विरोधियों को निशाना बनाने के लिए विभिन्न केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, चर्चा के लिए लोकसभा की मंजूरी मिली