मुंबई। अपने सहयोगी पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा को केवल अपनी पार्टी नहीं बल्कि देश को भी मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े करने का अनुरोध किया।
उन्होंने बुधवार शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा को केवल पार्टी को नहीं बल्कि देश और राज्य को भी मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं। उप्र में योगी सरकार है लेकिन यहां (महाराष्ट्र में) ‘निरूपा योगी’ (व्यर्थ) सरकार है।
उन्होंने मोदी सरकार से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान में घुसकर उसके टुकड़े टुकड़े कर दो। शिवसेना प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी होगी।
उद्धव ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत हुई लेकिन गोवा विधानसभा चुनावों के नतीजों की अनदेखी नहीं की जा सकती। (भाषा)