Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एटीएस ने किया बड़े रैकेट का खुलासा, आईएसएआई के दो एजेंट गिरफ्तार...

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP ATS
नई दिल्ली , गुरुवार, 4 मई 2017 (10:54 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए मुंबई और फैजाबाद से आईएसआई के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है।
 
एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरूण ने बताया कि महाराष्ट्र और उप्र एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अल्ताफ कुरैशी  और आफताब को गिरफ्तार किया है। अल्ताफ हवाला का अवैध कारोबार करता है और उसने आफताब (फैजाबाद) के खाते में पैसा जमा किया था। अरूण के अनुसार, अल्ताफ के पास से 70 लाख रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं।
 
पुलिस के अनुसार, आफताब फैजाबाद के ख्वासपुरा इलाके का रहने वाला है। उसके मोबाइल फोन से छावनी इलाके की तस्वीरें मिली हैं। मोबाइल पर हुई उसकी बातचीत से और खुलासे होने की संभावना है।
 
अरुण ने बताया कि अल्ताफ से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उसने किसके कहने पर आफताब के खाते में पैसे जमा किए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन पर भड़का उत्तर कोरिया, दी यह गंभीर चेतावनी...