Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BJP विधायक की मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी से मचा घमासान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sadhna Singh
, रविवार, 20 जनवरी 2019 (08:47 IST)
उत्तरप्रदेश की मुगलसराय से भाजपा विधायक साधना सिंह द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती पर की गई टिप्पणी से घमासान मच गया है।
 
सोशल मीडिया पर साधना सिंह के भाषण का वीडियो वायरल होते ही बसपा ने बीजेपी पर पलटवार किया है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए साधना सिंह मायावती पर ये विवादित बातें कहीं।
 
एक जनसभा को संबोधित करते हुए साधना सिंह ने मायावती को किन्नर से भी बदतर बताते हुए कहा कि वे न महिला हैं और न पुरुष। गेस्ट हाउस कांड का हवाला देते हुए कहा कि चीरहरण होने के बाद भी वे गठबंधन कर रही हैं, जबकि बीजेपी के नेताओं ने ही उनका मान-सम्मान बचाया था।
साधना सिंह के इस बयान पर बीएसपी ने पलटवार किया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्होंने हमारी पार्टी की मुखिया लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। सपा-बसपा गठबंधन के बाद बीजेपी के नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया हैं। उन्हें आगरा और बरेली के मानसिक अस्पतालों में भर्ती होना चाहिए। (Video Courtesy: ANI)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI का यह दिग्गज बोला, जांच पूरी होने तक हार्दिक-राहुल को खेलने दें