Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुरक्षा में बड़ी चूक, खेत में उतारना पड़ा यूपी के सीएम योगी का हेलीकॉप्टर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुरक्षा में बड़ी चूक, खेत में उतारना पड़ा यूपी के सीएम योगी का हेलीकॉप्टर
, मंगलवार, 15 मई 2018 (14:04 IST)
कासगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आ रहा हेलीकॉप्टर मंगलवार को कुछ समस्या के कारण कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निर्धारित हेलीपैड पर नहीं उतर पाया और पायलट को हेलीकॉप्टर मजबूरन खेत में उतारना पड़ा। इसे बड़ी सुरक्षा चूक माना जा रहा है।
 
प्रमुख सचिव (गृह) अरविन्द कुमार ने लखनऊ में बताया कि योगी हालांकि सुरक्षित हैं और अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप वह आगे बढ़ गए हैं। कुमार ने बताया कि हां, मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर जिस खेत में उतरा, वह अस्थायी रूप से बनाए गए हेलीपैड से करीब एक किलोमीटर दूर था।
 
मुख्यमंत्री कासगंज के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। उन्होंने सहावर तहसील के फरौली गांव में उस परिवार के लोगों से मुलाकात की, जिनके तीन सदस्यों की हत्या हो गई थी। योगी ने कानून व्यवस्था के अलावा जिले के विकास कार्यों की भी समीक्षा की।
 
कासगंज के पुलिस अधीक्षक पीयूष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चेक वितरण किए और उनके सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

live election results कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : दलीय स्थिति