Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी के डॉक्‍टरों ने जीभ के ऑपरेशन के बजाए कर दिया खतना, 3 साल के ‘सम्राट’ की जिंदगी हुई बर्बाद

हमें फॉलो करें यूपी के डॉक्‍टरों ने जीभ के ऑपरेशन के बजाए कर दिया खतना, 3 साल के ‘सम्राट’ की जिंदगी हुई बर्बाद
, मंगलवार, 27 जून 2023 (16:30 IST)
Bareilly News: यूपी के बरेली में डॉक्‍टरों ने एक 3 साल के मासूम के साथ जो किया, वो हैरान करने वाला है। यहां 3 साल के एक बच्‍चे सम्राट की जीभ का ऑपरेशन किया जाना था, लेकिन डॉक्‍टरों ने जीभ के ऑपरेशन के बजाए बच्‍चे का खतना कर डाला। डॉक्‍टरों की इस करतूत की वजह से बच्‍चे की जिंदगी बर्बाद हो गई है। डॉक्‍टरों पर ये आरोप लगने के बाद शिकायत की गई। प्रारंभिक जांच के बाद अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, बरेली के रहने वाले एक दंपत्ति के 3 साल के बेटे सम्राट को बोलने में दिक्कत थी। इसलिए माता-पिता ने उसकी जीभ का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद लड़के के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे का खतना किया गया है। घटना 23 जून की है। लड़के के माता-पिता ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। मामला सामने आने के बाद कुछ संगठन के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल और बारादरी पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

क्‍या कहा सम्राट के पिता ने : लड़के के पिता ने मीडिया को बताया कि मैं अपने बेटे को बोलने में दिक्कत होने पर डॉक्टर के पास लाया था। डॉक्टर ने कहा था कि जीभ का ऑपरेशन करना पड़ेगा। इस पर बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब परिवार वालों का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन कर दिया।

गुप्‍तांग में था संक्रमण : बरेली के सीएमएचओ बलवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि हमने अस्पताल के रिकॉर्ड की जांच की गई। जांच में सामने आया है कि कि बच्चे के पिता ने उस दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें डॉक्टर ने खतना करने का उल्लेख किया था, क्योंकि उसके गुप्तांग में संक्रमण बताया गया था। शायद, डॉक्टर माता-पिता को ऑपरेशन के बारे में बिल्‍कुल साफ बताने में विफल रहे हो। लिहाजा लापरवाही का मामला मानते हुए अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। अस्पताल के मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है।

डॉक्टर बोला- हमारी गलती नहीं : बच्चे का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर खान ने मीडिया को बताया कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। माता-पिता लड़के को यह कहकर लाए थे कि उसे पेशाब करने में दिक्कत हो रही है। हमने उनसे कहा था कि उसका ऑपरेशन करना होगा। उन्होंने दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसमें लिखा है कि बच्‍चे का खतना किया जाएगा।
EDited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM अरविन्द केजरीवाल ने क्यों कहा, दिल्ली में जंगलराज है...