लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही काम के प्रति अपनी सख्ती के लिए जाने जाते हो लेकिन वे मानवीय संवेदना भी रखते हैं। इसके उलट योगी सरकार में खादी और ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने एक दिव्यांग को सरेआम अपमानित किया।
जब मंत्री दफ्तर पहुंचे, तो उन्होंने मुख्य गेट बंद करवाया। उन्होंने सफाई का जायजा लिया। इस दौरान दिव्यांग सफाई कर्मचारी को देख उससे पूछा कि तुम कौन हो, दिव्यांग ने कहा कि वह यहां पर सफाई कर्मचारी है। इस पर मंत्रीजी को गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा कि ऐसा आदमी क्या सफाई कर पाएगा।
पचौरी ने खादी ग्रामद्योग बोर्ड के दफ्तर में अधिकारियों पर बरसते हुए कहा कि लूले-लंगड़े लोगों को संविदा पर रखा है, ये क्या सफाई कर पायेगा। तभी ऐसा हाल है यहां की सफाई का।' इस दौरान दफ्तर के कई और लोग भी वहां मौजूद थे।
मंत्री ने पूछा, 'क्या संविदा पर हो' तो जवाब हां में आया। इस पर मंत्री मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा की ओर मुखातिब हुए और बोले, 'यह कोई भी हो, कैसे भर्ती कर लिया? यह क्या काम करेगा?