Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित

हमें फॉलो करें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित
नई दिल्ली , बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (13:56 IST)
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2016 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में 2900 से अधिक परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा पिछले साल 3 से 9 दिसंबर के बीच हुई थी। इस परीक्षा के आधार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) तथा अन्य केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप-ए और बी के पदों पर भर्ती होगी।
 
परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। साक्षात्कार 20 मार्च से शुरू होगा। साक्षात्कार का विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध होगा। सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए इंटरव्यू लैटर भी वेबसाइट से ही अपलोड करना होगा। इस संबंध में अभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप से कोई पत्र नहीं भेजा जाएगा।
 
अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तथा कटऑफ अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद 15 दिन के भीतर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। यह जानकारी आयोग की वेबसाइट पर 60 दिन तक रहेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काम की खबर! मात्र 777 रुपए में हवाई सफर