Allegations on Avadh Ojha : वो पढ़ाई कम कराता है और ज्ञान ज्यादा देता है। कक्षा में कच्छा पहनकर आता है। कभी कोर्स पूरा नहीं कराते। आउट ऑफ सिलेबस बातें करता है। वो टीचर नहीं गुंडा है। ये सिर्फ मोटिवेशनल बातें बताने के लिए है और पोडकास्ट में ही बिजी रहता है। दरअसल, यह सारे आरोप UPSC की एक छात्रा ने आइएएस की जानी मानी फैकल्टी अवध ओझा पर लगाए हैं। इतना ही नहीं, लड़की ने यहां तक कह डाला है कि वो सेक्स की बातें करता है।
दरअसल, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद कोचिंग सेंटरों के संचालकों के खिलाफ स्टूडेंट का गुस्सा फूटने लगा है। स्टूडेंट अब खुलकर सामने आ रहे हैं और फैकल्टी व कोचिंग सेंटरों के खिलाफ बोल रहे हैं। अवध ओझा, विकास दिव्य कीर्ति और खान सर के खिलाफ स्टूडेंट बिफर रहे हैं।
अवध ओझा पर तो एक UPSC की एक छात्रा ने बेहद गंभीर आरोप लगा दिए हैं।
									
								
			        							
								
																	क्यों वायरल हो रही ये यूट्यूब क्लिप : दरअसल, नवयुग टीवी नाम के यूट्यूब चैनल की एक क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक छात्रा ने अवध ओझा सर को गुंडा बताया है। छात्रा ने कहा, “मैं उसकी स्टूडेंट रही हूं नेक्स्ट आईएएस में। वो हिस्ट्री नहीं पढ़ाता बस आकर चार पॉइंट्स लिखा देगा।”
									
										
								
																	सेक्स की बातें करता है: लड़की ने आरोप लगाया कि ओझा सर कच्छे में क्लास में आते थे। जब मैंने कम्प्लेन की तो वो हंस के टाल देते हैं। उनका कोई ईमान नहीं है, वो सिर्फ प्रवचन देते हैं और सेक्स की बाते करते हैं हमेशा। मेरी मम्मी ने भी देखा जब ऑनलाइन क्लासेज चल रही थीं
									
											
									
			        							
								
																	इस वीडियो क्लिप में अवध ओझा के बारे में छात्रा ने कहा कि क्योंकि उनको पता है कि आज की जनता, आज के बच्चे यही सब सुनना चाहते हैं, उनको पढ़ाई से कोई वास्ता है नहीं। वो सबको ऐसा ही समझ लेते हैं। खासकर जो बच्चे दूर दराज से आते हैं वे उन्हें आइडल बना देते हैं
									
					
			        							
								
																	यूट्यूब उन्हें वायरल करता है : वो बस दो ज्ञान की बाते बोलेंगे और एक पढ़ाई की। जो वो ज्ञान की बाते बोलेंगे वो वायरल हो जाती है। यूट्यूब चैनल उन्हें वायरल करता है, उन्हें पैसा मिलता है और बच्चों को लगता है कि हां ये तो सही बोल रहा है। जिंदगी की बातें बोल रहा है मुझे तो इसी से पढ़ना है। बच्चों को सच्चाई नहीं पता वो पढ़ाते ही नहीं हैं। उनका सिलेबस तक आज तक कंप्लीट नहीं हुआ है।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	क्या कह रहा सोशल मीडिया : हालांकि सोशल मीडिया में यूजर्स दो खेमों में बंट गए हैं। कोई छात्रा की बातों पर मुहर लगा रहे हैं तो कुछ अवध ओझा पर लगाए गए इन आरोपों को झूठ बता रहा है। बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राउ आईएएस कोचिंग संस्थान के हादसे में तीन यूपीएससी छात्रों की मौत के बाद देशभर के कोचिंग संस्थान और उनके संचालक निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी कोचिंग संस्थान की लापरवाहियों का स्वत: संज्ञान लिया और टिप्पणी की है।
Edited by Navin Rangiyal