Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरियाणा में काम करना चाहती हैं यूपीएससी की टॉपर टीना

Advertiesment
हमें फॉलो करें UPSC topper
नई दिल्ली , बुधवार, 11 मई 2016 (10:10 IST)
नई दिल्ली। लोक सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाली टीना डाबी ने कहा कि वह हरियाणा में लिंगानुपात को बहेतर बनाने और महिला सशक्तीकरण के लिए काम करना चाहती हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से चुनौतीपूर्ण राज्य में काम करना चाहती थी। इसलिए मैंने हरियाणा को चुना। हम जानते हैं कि वहां लड़के और लड़कियों का अनुपात काफी कम है इसलिए मैं वहां महिला सशक्तीकरण के लिए अपना योगदान देना चाहती हूं।
 
दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक करने वाली 22 वर्षीय टीना ने साल 2015 की लोक सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। यह उनका पहला प्रयास था।
 
टीना ने कहा कि मेरी मां मेरी आदर्श है। वह चाहती थी कि मैं राजनीतिक शास्त्र की पढ़ाई करूं। मैंने इसका चुनाव किया और परीक्षा पास की। यह मेरा मुख्य विषय था। उनकी मां हिमाली भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) की अधिकारी थीं और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। टीना के पिता जसवंत आईईएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ दिन है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत को नौ फीसदी वार्षिक वृद्धि दर की जरूरत: प्रणब मुखर्जी