Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घिर गए बाबा रामदेव, सर्दी-खांसी की दवा के लाइसेंस पर बनाई Coronil

हमें फॉलो करें घिर गए बाबा रामदेव, सर्दी-खांसी की दवा के लाइसेंस पर बनाई Coronil
, बुधवार, 24 जून 2020 (15:34 IST)
हरिद्वार। कोरोनावायरस (Coronavirus) की दवाई लॉन्च करने के बाद बाबा रामदेव चारों तरफ से घिरते जा रहे हैं। आयुष मंत्रालय के बाद अब उत्तराखंड आयुर्वेद डिपार्टमेंट के निशाने पर भी बाबा आ गए हैं। 
 
एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक उत्तराखंड आयुर्वेद डिपार्टमेंट के लाइसेंस अधिकारी ने बताया कि पतंजलि के आवेदन के अनुसार उन्हें लाइसेंस जारी किया गया था। हमने उन्हें सिर्फ इम्युनिटी बूस्टर (रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाई), खांसी और बुखार की दवाई बनाने के लिए ही लाइसेंस जारी किया था।
webdunia
आयुर्वेदिक अधिकारी के मुताबिक विभाग पतंजलि को नोटिस जारी करेगा कि उन्होंने कोरोना किट बनाने की अनुमति कैसे हासिल की। इससे पहले केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने भी बाबा की दवाई के विज्ञापन पर रोक लगा दी है। 
 
आपको बता दें कि बाबा ने दावा किया है कोरोनिल (Coronil) नामक दवाई से 7 दिन में शत-प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 3 दिन में 69 फीसदी मरीज ठीक हुए। आयुष मंत्रालय ने पतंजलि से दवाई के घटकों के बारे में भी जानकारी मांगी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC बोर्ड बैठक: अगले चेयरमैन की नामांकन प्रक्रिया मुख्य एजेंडा