Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कब बुझेगी उत्तराखंड के जंगलों की आग?

हमें फॉलो करें कब बुझेगी उत्तराखंड के जंगलों की आग?
देहरादून , रविवार, 1 मई 2016 (14:51 IST)
देहरादून। उत्तराखंड प्रशासन ने रविवार को कहा कि प्रदेश के जंगलों में भड़की आग धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है। हालांकि पौड़ी तथा अन्य कई जिलों में आग की लपटें अब भी दिखाई दे रही हैं। 
 
प्रदेश के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने यहां बताया कि केंद्र सरकार से मदद को मिले एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने रविवार सुबह नैनीताल जिले के किलबरी के जंगलों में भड़की आग को बुझाने का प्रयास किया, हालांकि कुछ कारणवश बाकी जगहों पर आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर घोडाखाल से उड़ान नहीं भर पाए।
 
सिंह ने बताया कि अब हेलीकॉप्टर हल्द्वानी से उड़ान भरने का प्रयास करेंगे और जंगलों में लगी आग को बुझाने में मदद करेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) एस. रामास्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल और 6,000 से अधिक वनकर्मी सेना के जवानों की मदद से जंगलों में लगी आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले में जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने शनिवार शाम कई बार उडानें भरीं और आग बुझाने का प्रयास किया।
 
हालांकि रामास्वामी ने कहा कि रविवार सुबह से कई स्थानों पर जंगलों में लगी आग की वजह से इलाकों में घना धुआं छाया हुआ है जिसकी वजह से आग बुझाने के काम में दिक्कत आ रही है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी का नया मंत्र, लेबर्स यूनाइट द वर्ल्ड