Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुलासा! रावत सरकार ने बाढ़ राहत फंड से कोहली को दिए 47 लाख...

हमें फॉलो करें खुलासा! रावत सरकार ने बाढ़ राहत फंड से कोहली को दिए 47 लाख...
, शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (10:30 IST)
आरटीआई से हुए खुलासे में पता चला है कि हरीश रावत सरकार ने क्रिकेटर विराट कोहली को जून 2015 में 60 सेकेंड के एक वीडियो के लिए 47.19 लाख रुपए दिए थे। इस रकम का भुगतान 2013 में आई भयानक केदारनाथ बाढ़ के राहत फंड में से किया गया था। कोहली को उस समय उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
 
आरटीआई कार्यकर्ता अजेंद्र अजय का कहना है कि आरटीआई में साफ कहा गया है कि कोहली को भुगतान जिला आपदा प्रबंधन अधिकरण रुद्रप्रयाग की तरफ से किया गया है, जबकि इसकी स्वीकृति उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड की तरफ से मिली।
 
हालांकि 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक कोहली के एजेंट का कहना है कि किसी तरह के पैसे का लेन-देन नहीं हुआ है।
 
मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि टूरिज्म राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। अगर उसे बढ़ावा देने के लिए किसी मशहूर चेहरे का प्रयोग किया गया है तो इसमें क्या बुराई है? सबकुछ कानून के दायरे में किया गया। सारे आरोप बेबुनियाद हैं।
 
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कोहली के प्रतिनिधि का कहना है कि प्रदेश सरकार की तरफ कोई रकम नहीं मिली है। इस संबंध में संबंधित विभाग से चेक के विवरण की जानकारी ली जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जर्मन वैज्ञानिक का अपहरण, फिरौती में मांगे छह करोड़