Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Uttarakhand Tunnel Rescue : उत्तराखंड सुरंग हादसा, रेस्क्यू का 15वां दिन, भारी बारिश के अलर्ट ने बढ़ाई मुसीबत, ये 4 प्लान बचाएंगे 41 मजदूरों की जान

हमें फॉलो करें Uttarakhand Tunnel Rescue :  उत्तराखंड सुरंग हादसा, रेस्क्यू का 15वां दिन, भारी बारिश के अलर्ट ने बढ़ाई मुसीबत, ये 4 प्लान बचाएंगे 41 मजदूरों की जान
, रविवार, 26 नवंबर 2023 (16:39 IST)
Uttarakhand  Tunnel Rescue :  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा में मजदूरों के फंसने में रेस्क्यू का 15वां दिन है। निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू जारी है। पहले ड्रिलिंग मशीन में आई खराबी और अब बारिश की वजह से जारी येलो अलर्ट की वजह से रेस्क्यू और मुश्किल होता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग IMD ने उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। बदलता मौसम परिस्थितियों की वजह से बचाव अभियान को पूरा होने में और वक्त लग सकता है। 
 
तीन दिनों में पूरा नहीं पाया काम : मजदूरों को निकालने के लिए पहुंचाई जाने वाली 80 सेंटीमीटर व्यास की आखिरी 10 मीटर की पाइप बिछाने का काम पिछले तीन दिनों में पूरा नहीं हो पाया है। ड्रिलिंग मशीन में बार-बार आ रही खराबी के कारण रेस्क्यू में देरी हो रही है। 
 
एनडीआरएफ टीम जुटी : रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी खुद भी इस मामले में अपडेट ले रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। जानें अब तक क्या कुछ हुआ है। 
 
4 प्लान पर होगा काम : अधिकारियों ने रविवार को बताया कि फंसे मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने की पहली योजना में ऑगर मशीन के फंसे हिस्से को काटकर निकाला जाएगा जिसके बाद मजदूर छोटे उपकरणों के जरिए हाथों से खुदाई कर मलबा निकालेंगे।
 
उन्होंने बताया कि दूसरी योजना में सुरंग के ऊपरी क्षेत्र में 82 मीटर की लंबवत खुदाई की जाएगी और इसके लिए मशीन का प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया गया है तथा मशीन के एक हिस्से को वहां पहुंचा भी दिया गया है। उनके मुताबिक, इस योजना पर रविवार को काम शुरू हो सकता है।
 
अधिकारियों ने बताया कि तीसरी योजना के तहत सुरंग के बड़कोट छोर की ओर से खुदाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और यह करीब 500 मीटर का हिस्सा है और इस अभियान में भी 12 से 13 दिन लगने का अनुमान है।
 
उन्होंने बताया कि चौथी योजना में सुरंग के दोनों किनारों पर समानांतर (क्षैतिज) ड्रिलिंग की जाएगी और इसका सर्वेक्षण हो चुका है तथा रविवार को इस योजना पर भी काम शुरू किया जा सकता है।
 
उन्होंने बताया कि बचाव दलों ने 20 मीटर हिस्सा तो गैस कटर से काटकर बाहर निकाल लिया लेकिन बचे हुए 25 मीटर हिस्से को काटने के लिए हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगाया गया है। इससे अभियान के पूरा होने में लगने वाला समय बढ़ गया है ।
 
सिलक्यारा में अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स की देखरेख में चल रहे अभियान में विशेषज्ञ लंबवत (‘वर्टिकल’) ड्रिलिंग को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं।
 
प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने कहा कि ‘वर्टिकल’ ड्रिलिंग भी एक विकल्प है लेकिन संभव है कि वह अंतिम विकल्प हो।
 
उधर, सिलक्यारा सुरंग के प्रवेश द्वार पर शनिवार से रिस रहे पानी ने सबकी चिंताएं बढ़ा दीं हैं, लेकिन अधिकारी इसे सामान्य घटना मान रहे हैं। ड्रिलिंग के दौरान अमेरिकी ऑगर मशीन अवरोधक की जद में आने से टूट गई और उसका 45 मीटर हिस्सा 800 मिमी पाइप के भीतर फंस गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के अंदर काम कर रहे बचाव दल के कर्मियों के लिए 'प्रोटेक्शन अंब्रेला' बनाया जा रहा है। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि बचाव टीम की सुरक्षा के लिए इसे बनाया जा रहा है। एजेंसियां 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल को याद आए 11 साल, कहा- फर्जी मामलों में जेल में हैं साथी