Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में तूफान की दस्तक, सोमनाथ में अंधड़ और तेज हवाओं का जोर, 21 ट्रेनें रद्द

हमें फॉलो करें गुजरात में तूफान की दस्तक, सोमनाथ में अंधड़ और तेज हवाओं का जोर, 21 ट्रेनें रद्द
, बुधवार, 12 जून 2019 (16:30 IST)
अहमदाबाद। चक्रवाती तूफान 'वायु' ने गुजरात में दस्तक दे दी है। राज्य के तटीय जिलों में तेज आंधी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच, रेलवे ने 21 निरस्त कर दिया है जबकि कुछ अन्य के मार्ग को बदल दिया गया है।
 
जानकारी के मुताबिक गुजरात के सोमनाथ जिले में तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने लगी है। कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। पोरबंदर जिले में भी तूफान 'वायु' का असर देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि तूफान 12 जून को गुजरात के तटीय इलाकों में टकराने वाला था। 
webdunia
तूफान को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार ने सुरक्षा और आपदा प्रबंध के इंतजाम किए हैं। एनडीआरएफ ने 26 टीमों को पहले से तैनात किया हुआ है। हर टीम में करीब 45 कर्मी हैं। बचाव दल नावों, दूरसंचार उपकरणों आदि से लैस हैं।
webdunia
भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना, सेना और वायु सेना की इकाइयों को तैयार रखा गया है। निगरानी विमान और हेलीकॉप्टर हवाई निगरानी कर रहे हैं। नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। तूफान को देखते हए राज्य सरकार ने अधिकारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चोटिल शिखर धवन ने जताए वापसी के इरादे, बोले - परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं...