Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाई 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी

हमें फॉलो करें गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाई 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी
, गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (11:04 IST)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज हाई स्‍पीड ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Expres) को हरी झंडी दिखा दी है। इससे पहले गृहमंत्री ने नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन के कोच का निरीक्षण किया। हालांकि की नियमित व्यावसायिक सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी और टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

'वंदे भारत एक्सप्रेस' को आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा दी। हालांकि ट्रेन की नियमित व्यावसायिक सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी और टिकटों बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। इस ट्रेन से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से घटकर 8 घंटे का हो जाएगा।
webdunia

ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में काम कर रहे पूरे रेल विभाग के सभी लोगों को हृदय से बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि आपने जम्मू-कश्मीर को आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किया है।
webdunia

अमित शाह ने कहा कि आज हाई स्पीड वंदे भारत रेल माता वैष्णोदेवी के दरबार में जाएगी, इससे एक नई शुरुआत वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होने जा रही है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रेल विभाग के सामने एक कल्पना रखी कि धीरे-धीरे भारत में हाईस्पीड ट्रेन का जाल बिछाया जाए।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवरात्रि पर वैष्णोदेवी के भक्तों को 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का तोहफा, जानिए 5 खास बातें