Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भैंसों से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, 7 दिन पहले ही पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

हमें फॉलो करें भैंसों से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, 7 दिन पहले ही पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
, गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (15:43 IST)
मुंबई। मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार ट्रेन रेलवे लाइन पर भैंसों के झुंड से टकरा गई। इस वजह से ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 
पश्चिम रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयंति के हवाले से ट्वीट कर कहा, सुबह करीब 11.15 बजे वटवा स्टेशन से मणिनगर के बीच रेलवे लाइन पर भैंसों के झुंड के आने से ये हादसा हुआ। ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। उन्होंने गांधीनगर से कालूपुर तक इस ट्रेन में सफर किया था। ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ सेमी हाईस्पीड ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच का 492 किलोमीटर का सफर मात्र साढ़े पांच घंटे में तय कर लेती है।
Edited by : Nrapendra Gupta (फोटो : वृषिका भावसार)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mahakal Lok Corridor : शुरुआत से पहले फ्लाईओवर बना सेल्फी प्वॉइंट, लोगों की दीवानगी बढ़ी