नई दिल्ली। गुजरात के पूर्व भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी डीजी बंजारा ने दावा किया कि अगर उन्होंने वह एनकाउंटर न किया होता, तो आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदा नहीं होते।
बंजारा ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईपीएस अफसर ने फर्जी एनकाउंटर से जुड़े कई अहम तथ्यों का खुलासा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जितने भी एनकाउंटर किए हैं, वह सभी कानून दायरे में रहकर किए गए हैं।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, बंजारा ने कहा कि आज से ठीक 10 साल पहले मुझे गिरफ्तार किया गया था। मुझ पर जो आरोप लगाए गए उस बारे में कहना चाहता हूं कि अगर मैंने वह एनकाउंटर नहीं किये होते, तो आज गुजरात कश्मीर बन गया होता।
गौरतलब है कि डीजी बंजारा गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किस राजनीतिक दल के साथ अपने करियर की शुरुआत करेंगे।