वाराणसी। रक्षा बंधन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री के उपहार के तौर पर वाराणसी में 51 हजार महिलाओं और लड़कियों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह योजना चलाई है।
महिलाओं की एक सभा को यहां के एक स्कूल में संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि रक्षा बंधन पर वाराणसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र की महिलाओं और लड़कियों के लिए वह बीमा योजना का उपहार लेकर आए हैं।
केंद्रीय विद्युत, कोयला और नवीकरणीय उर्जा मंत्री ने कहा, ‘वाराणसी में कम से कम 51 हजार महिलाओं और लड़कियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से बीमा योजना का उपहार मिलेगा जिसमें प्रति वर्ष 12 रुपए के प्रीमियम पर दो लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर किया जाएगा।’ प्रधानमंत्री की तरफ से क्षेत्र के लोगों को रक्षा बंधन की शुभकामना देते हुए गोयल ने कहा कि योजना नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘201 रुपए पूर्णकालिक प्रीमियम शुल्क है जिसे दान ट्रस्टों, गैर सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों से मिलने की उम्मीद है।’ गोयल ने कहा कि उनका प्रयास है कि तय लक्ष्य से भी ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ मुहैया कराया जाए।
उन्होंने कहा, ‘मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि उन्हें हर घर में इस बीमा योजना के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए ताकि महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।’ (भाषा)