Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुश्किल में वरुण गांधी, हथियार कारोबारी अभिषेक ने किया बचाव

हमें फॉलो करें मुश्किल में वरुण गांधी, हथियार कारोबारी अभिषेक ने किया बचाव
नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (07:45 IST)
नई दिल्ली। विवादित हथियार कारोबारी अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को उन आरोपों को खारिज करते हुए इनसे संबंधित ईमेल एवं तस्वीरों को मनगढ़ंत करार दिया जिनमें कहा गया है कि भाजपा सांसद वरूण गांधी ने उन्हें रक्षा जानकारियां लीक कीं। दरअसल, स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने संवाददाता सम्मेलन कर इस मामले से जुड़े आरोप लगाए।
 
वर्मा ने एक बयान में कहा, 'मैं उन सभी आरोपों से इंकार करता हूं जो सात पृष्ठों वाले कथित पत्र में लगाए गए हैं। मैं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की ओर से लगाए गए आरोपों से भी इंकार करता हूं।'
 
उन्होंने कहा, 'एलन (न्यूयॉर्क आधारित वकील) एक जाना-पहचाना फर्जीवाड़ा करने वाला व्यक्ति है। वह अतीत में भी दूसरे लोगों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। मैंने छह फरवरी, 2012 को पटियाला हाउस अदालत में एलन के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इस मामले की सुनवाई चल रही है और मामला विचाराधीन है।'

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए हाल ही में 7.878 अरब यूरो में हुए सौदा किसी भी देश के साथ हुआ अब तक का सर्वश्रेष्ठ सौदा है। उन्होंने इस तरह से स्वराज अभियान के प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि भारत ने दोगुनी कीमत अदा की है।
 
हालांकि पर्रिकर ने दोनों के इस आरोप पर टिप्पणी नहीं की कि भाजपा सांसद वरुण गांधी को सेना संबंधी गोपनीय जानकारी लीक करने के लिए प्रेम जाल में फंसाया गया। वरुण ने खुद इस आरोप को पुरजोर तरीके से खारिज कर दिया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#WebViral बुजुर्ग टैक्सी ड्राइवर ने लड़की को शराबियों से बचाया