Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैदराबाद दुष्कर्म मामले में बार संघ का बड़ा फैसला, नहीं करेंगे आरोपियों की पैरवी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हैदराबाद दुष्कर्म मामले में बार संघ का बड़ा फैसला, नहीं करेंगे आरोपियों की पैरवी

भाषा

, रविवार, 1 दिसंबर 2019 (19:35 IST)
हैदराबाद। 25 साल की एक मासूम सरकार पशु चिकित्सक का जला हुआ शव 28 नवम्बर को शादनगर इलाके से बरामद हुआ था, जिसके बाद खुलासा हुआ कि 4 युवकों ने पहले उनसे गैंगरेप किया और फिर जलाकर मार डाला। पूरा देश इस घटना से दहल गया। तेलंगाना के जिला बार संघ ने रविवार को घोषणा की है कि वह चारों आरोपियों की पैरवी नहीं करेगा, जिन्हें 29 नवम्बर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
रंगा रेड्डी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मट्टापल्ली श्रीनिवास ने कहा कि उन्होंने आरोपियों द्वारा किए जघन्य अपराध के खिलाफ नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत यह फैसला लिया है।
 
उन्होंने कहा कि हमने आरोपियों को कोई कानूनी सेवा न देने का फैसला किया। ऐसे मामलों में अदालत जिला विधि सेवा प्राधिकरण को उनके लिए वकील नियुक्त करने का निर्देश दे सकती है। जब प्राधिकरण किसी वकील को आरोपियों का प्रतिनिधित्व करने का निर्देश देगी तो हम इससे इनकार नहीं कर सकते।
 
श्रीनिवास ने कहा कि पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ जो मामला दर्ज किया है, उसकी कुछ धाराओं के तहत मौत की सजा हो सकती है। चारों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी (सामूहिक दुष्कर्म), 302 (हत्या) और 201 (सबूत नष्ट करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
श्रीनिवास ने कहा कि संघ ने यह भी मांग की कि सरकार त्वरित न्याय के लिए मुकदमे की सुनवाई तेज करने के वास्ते अलग से विशेष अदालत बनाए। उन्होंने कहा कि वे अमानवीय हमले की निंदा करने के लिए अदालत के मुख्य प्रवेश द्वार पर 2 दिसंबर को प्रदर्शन करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hyderabad gangrape-murder case: आरोपी की मां बोली- बेटे को फांसी दो या जिंदा जला दो...