Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उपराष्‍ट्रपति चुनाव से जुड़ी हर जानकारी...

हमें फॉलो करें उपराष्‍ट्रपति चुनाव से जुड़ी हर जानकारी...
नई दिल्ली , शनिवार, 5 अगस्त 2017 (15:05 IST)
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए शनिवार सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। शाम पांच बजे तक सांसद अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके बाद मतगणना होगी और नतीजे भी आज ही जारी हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी हर जानकारी... 
  
* उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपराह्न तीन बजे तक 96.94 प्रतिशत मतदान।
* सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकुल पांडेय ने बताया कि उप राष्ट्रपति पद के लिए आज हो रहे चुनाव में दोपहर एक बजे तक 90.83 प्रतिशत मतदान।
* कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र सिंह हुडा, सुष्मिता देव ने भी राज्यसभा का अगला सभापति चुनने के लिए वोट डाला।
* उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने ‍भी किया मतदान। योगी लोकसभा और पर्रिकर राज्यसभा सांसद हैं। 
* राज्यसभा सदस्य एंव मुक्केबाज मेरी कॉम, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और कांग्रेस नेता जयराम रमेश भी मतदान के लिए कतार में खड़े दिखे।
* राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद को समर्थन देने वाले बीजद और जदयू ने विपक्ष के प्रत्याशी गोपाल गांधी को समर्थन देने का फैसला लिया है।
* हालांकि जदयू ने बिहार में गठबंधन से नाता तोड़ लिया है और नई सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाया है लेकिन फिर भी उसने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल को वोट देने का फैसला लिया है।
* मतदान के लिए सांसदों ने दिखाया उत्साह, लगी कतार। 
* वेंकैया नायड़ ने भी डाला वोट।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला पहला वोट।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालने पहुंचे। 

* उपराष्‍ट्रपति चुनाव से पहले वेंकैया नायडू बोले, मुझे अपनी जीता पर भरोसा। 
* राजग के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू संसद के लिए रवाना, सुबह 10 बजे डालेंगे वोट।
* उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू मैदान में हैं, तो वहीं विपक्ष ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और गांधीजी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी को मैदान में उतारा है।
* मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
* मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी और नतीजे भी आज ही आ जाएंगे।
उपराष्ट्रपति संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा का सभापति भी होता है।
* उपराष्ट्रपति का चुनाव सीक्रेट बैलेट के माध्यम से होता है।
* इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट करते हैं।
* अपनी पसंद को मार्क करने के लिए सांसद एक खास पेन का इस्तेमाल करते हैं। किसी दूसरे पेन से मार्क किया गया वोट को खारिज कर दिया जाता है।
webdunia
* बैलेट पेपर में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का नाम होता है लेकिन इसपर किसी तरह का चुनाव चिह्न नहीं होता।
* भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए के पास लोकसभा में 340 और राज्यसभा में 85 सांसद हैं। चुनाव में वेंकैया नायडू की जीत तय मानी जा रही है। 
* पिछले उपराष्ट्रपति चुनाव में हामिद अंसारी को विपक्ष के उम्मीदवार जसवंत सिंह के मुकाबले 490 वोट मिले थे। जसवंत सिंह को 238 वोट मिले थे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका 183 पर ऑल आउट, भारत ने दिया फॉलोऑन...