Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों को प्रत्यक्ष सब्सिडी देने की फिर से की वकालत

Advertiesment
हमें फॉलो करें jagdeep dhankhar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 20 मई 2025 (18:30 IST)
Direct subsidy to farmers: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने मंगलवार को किसानों (farmers) को प्रत्यक्ष सब्सिडी (direct subsidy) देने की फिर से वकालत की। उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी से अनुकूलतम परिणाम नहीं मिलते। धनखड़ ने यह भी कहा कि वे किसानों के मुद्दों को इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था में, देश की राजनीतिक स्थिरता में, देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।ALSO READ: किसान का वीडियो देख पसीजा कृषि मंत्री शिवराज सिंह का दिल, कर दिया ये वादा
 
उन्होंने यहां पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की। उपराष्ट्रपति ने देवेगौड़ा से उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए मुलाकात की थी। इससे पहले भी धनखड़ ने कहा था कि कृषि क्षेत्र को दी जाने वाली कोई भी सब्सिडी, चाहे वे किसी भी रूप में हो, सीधे किसानों तक पहुंचनी चाहिए।
 
किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है : उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री से कहा कि किसान आपके दिल में है, किसान आपके दिमाग में है, सर। और मैं किसानों के मुद्दों को इसलिए भी उठा रहा हूं, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था में, देश की राजनीतिक स्थिरता में, देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।ALSO READ: देशभर में शुरू होगा किसान जागरूकता अभियान, 29 मई से 12 जून तक चलाया जाएगा
 
धनखड़ ने देवगौड़ा से कहा कि उनसे चर्चा के बाद ही उन्होंने किसानों को सीधे सब्सिडी देने की बात कही। अगर ऐसा होता है तो उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी में हमेशा गड़बड़ी होती है। इससे अनुकूलतम परिणाम नहीं मिलते। इस महत्वपूर्ण मौके पर मैं आपका आशीर्वाद लेकर नए जोश, ऊर्जा और प्रेरणा के साथ लोगों की सेवा करने जाऊंगा।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM पुष्कर धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में शामिल होगा ऑपरेशन सिंदूर