हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की तीर्थन घाटी में एक तेंदुआ अचानक सड़क पर आ गया। इस तेंदुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। देखते ही देखते तेंदुआ सड़क पर खड़े लोगों के साथ खेलने लगा और लोगों ने उसके साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
तीर्थन घाटी में लोग उस समय हैरान रह गए जब एक तेंदुआ सड़क पर आ गया और उसने एक व्यक्ति का हाथ अपने दांतों से पकड़ लिया। हालांकि उसने इस व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इसके बाद वह कई व्यक्तियों के पास गया। इस दौरान वहां हड़कंप जैसी कोई स्थिति दिखाई नहीं दी।
उल्टा लोग इस तेंदुए के पास जाकर वीडियो बनाते दिखाई दिए। कई लोगों ने तो मौके का फायदा उठाकर उसके साथ सेल्फी भी ले ली। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया।
वन विभाग ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पास में हिमालयन नेशनल पार्क है। कुल्लू घाटी में बर्फबारी की वजह से अचानक ठंड बढ़ गई है। इस वजह से अकसर हिमालयन नेशनल पार्क से जानवर बाहर आ जाते हैं।
चित्र और वीडियो सौजन्य : यूट्यूब