Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुल्लू में सड़क पर आया तेंदुआ, लोगों के साथ जमकर खेला... (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुल्लू में सड़क पर आया तेंदुआ, लोगों के साथ जमकर खेला... (वीडियो)
, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (14:47 IST)
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की तीर्थन घाटी में एक तेंदुआ अचानक सड़क पर आ गया। इस तेंदुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। देखते ही देखते तेंदुआ सड़क पर खड़े लोगों के साथ खेलने लगा और लोगों ने उसके साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
तीर्थन घाटी में लोग उस समय हैरान रह गए जब एक तेंदुआ सड़क पर आ गया और उसने एक व्यक्ति का हाथ अपने दांतों से पकड़ लिया। हालांकि उसने इस व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इसके बाद वह कई व्यक्तियों के पास गया। इस दौरान वहां हड़कंप जैसी कोई स्थिति दिखाई नहीं दी।
 
webdunia
उल्टा लोग इस तेंदुए के पास जाकर वीडियो बनाते दिखाई दिए। कई लोगों ने तो मौके का फायदा उठाकर उसके साथ सेल्फी भी ले ली। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। 
 
वन विभाग ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पास में हिमालयन नेशनल पार्क है। कुल्लू घाटी में बर्फबारी की वजह से अचानक ठंड बढ़ गई है। इस वजह से अकसर हिमालयन नेशनल पार्क से जानवर बाहर आ जाते हैं।

चित्र और वीडियो सौजन्य : यूट्यूब

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल की एलडीएफ सरकार ने पेश किया बजट, पेंशन वृद्धि और कई राहत उपायों का रखा प्रस्‍ताव