Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खेलमंत्री ने दिया 'बेटी खेलाओ' का नारा

हमें फॉलो करें खेलमंत्री ने दिया 'बेटी खेलाओ' का नारा
, बुधवार, 8 मार्च 2017 (18:09 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश के सभी परिजनों से अपनी बेटियों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के साथ-साथ 'बेटी खेलाओ' का नारा देते हुए उन्हें खेलों में आगे लाने की अपील की है। 
गोयल ने यहां महिला दिवस पर आयोजित 'भारत में महिला और खेल' सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद बुधवार को कहा कि देश में विभिन्न खेलों में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमें 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के साथ-साथ 'बेटी खेलाओ' पर भी ध्यान देना होगा। 
 
उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार विभिन्न खेलों में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। उन्होंने परिजनों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बेटियों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। खेलमंत्री ने कहा कि रियो ओलंपिक में भी देश की 2 बेटियों पहलवान साक्षी मलिक और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया। 
 
गोयल ने देश की सभी महिला खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 8 मार्च के अलावा हर महिला की उपलब्धि पर 'महिला दिवस' मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर पुरुष खिलाड़ी के पीछे एक मां का हाथ होता है इसलिए खेलों में महिलाओं की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार खेलों में महिलाओं को प्राथमिकता देगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्यटन को पटरी पर लाने की खातिर ‘बहार-ए-कश्मीर’ को सहारा है ट्यूलिप गार्डन का