Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भगोड़े माल्या के लिए ईडी और सीबीआई टीम पहुंची लंदन

हमें फॉलो करें भगोड़े माल्या के लिए ईडी और सीबीआई टीम पहुंची लंदन
, बुधवार, 19 जुलाई 2017 (21:15 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का एक संयुक्त दल भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर काम कर रहे ब्रिटिश अभियोजन से बात करने और  उन्हें इस मामले में ताजा सबूत सौंपने के लिए लंदन में हैं।
 
माल्या जांच दल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों केन्द्रीय जांच एजेंसियों के भ्रमणकारी अधिकारी मुंबई में पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आरोप पत्र भी सौंपेगे।
 
अधिकारी ने कहा कि भारतीय जांचकर्ता ‘क्राउन प्रोसीक्यूशन सर्विस’ (सीपीएस) के अधिकारियों को ईडी आरोप पत्र की सामग्री और सबूत के बारे में बताएंगे। कुछ अन्य कानूनी विषयों पर भी चर्चा होगी। सीपीएस भारत सरकार की ओर से अदालत में दलीलें देगी।
 
अधिकारी ने कहा कि ईडी के कानूनी सलाहकार माल्या के खिलाफ लगे आरोपों, कुछ अन्य सबूतों, कुर्कियों और धन शोधन रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दायर आरोप पत्र में मौजूद अन्य कानूनी बिन्दुओं के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे।
 
ईडी कुछ खास लेनदेन और फर्जी कंपनियों की जांच के लिए फ्रांस, सिंगापुर, मारीशस, आयरलैंड, अमेरिका और यूएई जैसे देशों से सहयोग मांगेगा।
 
ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में नौ आरोपियों के नाम शामिल है जिसमें माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस, यूनाइटेड  ब्रेवरीज (होल्डिंग) लिमिटेड और अब भंग हो चुके एयरलाइन के वरिष्ठ कर्मचारी और अधिकारी तथा आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।
 
किंगफिशर एयरलाइंस की करीब नौ हजार करोड़ रुपए की ॠण चूक पर भारत में वांछित माल्या मार्च 2016 से ब्रिटेन में हैं और उन्हें 18 अप्रैल को प्रत्यर्पण वारंट पर स्काटलैंड यार्ड द्वारा गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेलबर्न में भारत का राष्ट्रध्वज फहराएंगी ऐश्वर्या