इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी स्वाति से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर स्वाति कहती हैं कि मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए, उस के बाद बात करते हैं। इस पर कर्मचारी कहते हैं कि पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां तक नहीं आएगी ना? स्वाति कहती हैं नहीं अब जो होगा अंदर ही होगा, अंदर आएगी। कर्मचारी स्वाति से बाहर आने का आग्रह करते है तो वह कहती हैं, फेंक दो उठाकर..आप फेंक दो.. ये गंजा साला..हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल के साथ हुए पिटाई कांड के बाद बिभव कुमार के साथ ही केजरीवाल की मुश्किल भी बढ़ गई है। स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में 13 मई का पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को किन हालातों में पीसीआर कॉल की थी।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर मे हुई स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के समय की वीडियो pic.twitter.com/GDklOGtFAI
— कल्पना श्रीवास्तव ???????? (@Lawyer_Kalpana) May 17, 2024