नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा विराट कोहली हैं जिनके नाम हर रोज कोई न कोई उपलब्धि दर्ज होती है और इसी से बढ़ती है उनकी लोकप्रियता जिससे वे सोशल साइट इंस्टाग्राम पर दुनिया के सबसे पसंदीदा एथलीटों में हैं, जो इससे होने वाली कमाई के मामले में भारत की सबसे बड़ी हस्ती बन गए हैं।
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे विराट के विभिन्न सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं। वर्ष 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले स्टार बल्लेबाज इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में नौवें पायदान पर हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर विराट के एक पोस्ट पर ही उन्हें करोड़ों की कमाई होती है और इस मामले में वे दुनिया के अन्य लोकप्रिय और दिग्गज सितारों की सूची में हैं।
इंस्टाग्राम के होपरएचक्यूडॉटकॉम की समीक्षा में उन हस्तियों को लेकर सर्वे किया गया है जिनकी सोशल मीडिया पर धूम रहती है और इससे उन्हें बड़ी कमाई भी होती है। खिलाड़ियों के पोस्ट को देखने वाले प्रशंसकों की संख्या के हिसाब से कमाई का हिस्सा तय होता है।
भारतीय कप्तान विराट के इंस्टाग्राम पर 2.32 करोड़ फॉलोअर्स हैं और उनके हर पोस्ट या तस्वीर पर सोशल नेटवर्क को 1 लाख 20 हजार डॉलर क्रिकेटर को देने पड़ते हैं। विराट इस मामले में अमेरिकी मुक्केबाज फ्लाएड मेवेदर से भी आगे हैं। दुनिया में ओवरऑल विराट का स्थान 17वां है, जो किसी अन्य भारतीय शख्सियत से आगे है। (वार्ता)